Pin It

28 Sept 2008

सोहार में - स्वंत्रता दिवस उत्सव

भारतीय विद्यालय सोहार में हमेशा की तरह इस वर्ष भी स्वंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस वर्ष १५ अगस्त शुक्रवार के दिन था, इस अवसर का बहुत से अभिभावंकों एवं अन्य भारतीयों ने लाभ उठाया और आयोजन में सम्मिलित हुए। मुख्यअतिथि श्री हरिदास द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्र गान गाया गया। प्रधानाचार्य श्री अरोरा एवं उप प्रधानाचार्य श्री बीनू कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया व भारत की राष्ट्रपति का देश के नाम संदेश पढ़ा। बच्चों ने देश भक्ति के गीत गाये, जिसके उपरांत एक नाटक का मंचन हुआ। छोटे बच्चों के नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस तरह प्रवासी भारतीयों को अपनी मातृभूमि को याद किया। स्वंत्रता दिवस का आयोजन हर वर्ष इसी प्रकार हो, इसी इच्छा के साथ सभी ने विदा ली। भारत ध्वज निरंतर ऊंचा लहराए , जय हिंद !!!!

No comments: